
उत्तराखंड जवाहर नवोदय एलुमनी एसोसिएशन (UKJNAA) टीम ने नवोदय हरिद्वार का दौरा किया, SSP और SP से मुलाकात कर दी Alumni Meet का निमंत्रण
हरिद्वार, 22 अगस्त 2025।
उत्तराखंड जवाहर नवोदय एलुमनी एसोसिएशन (UKJNAA) टीम ने शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, हरिद्वार का दौरा किया। टीम ने विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय से आगामी Alumni Meet 2025 तथा अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानाचार्य महोदय ने इस पहल की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इसी दौरान टीम ने हरिद्वार में पदस्थापित दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों से भी शिष्टाचार भेंट की।
प्रमेन्द्र डोभाल (पूर्व नवोदयी, JNV रुद्रपुर), जो वर्तमान में SSP हरिद्वार के पद पर कार्यरत हैं।
जितेंद्र मेहरा (पूर्व नवोदयी, JNV झालावाड़, राजस्थान), जो वर्तमान में SP (Crime/Traffic) हरिद्वार के पद पर हैं।
यूकेजेएनएए टीम के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने दोनों अधिकारियों को Alumni Meet 2025 का औपचारिक निमंत्रण-पत्र भेंट किया। अधिकारियों ने टीम का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
नवोदय परिवार के इन प्रयासों को सभी ने सराहनीय कदम बताते हुए इसे पूर्व छात्रों और वर्तमान विद्यार्थियों के बीच एक मजबूत सेतु का प्रतीक माना।
