
देहरादून, 16 अगस्त 2025।
उत्तराखंड जवाहर नवोदय एलुमनी एसोसिएशन (UKJNAA) के सदस्यों ने जवाहर नवोदय विद्यालय, देहरादून में आयोजित जन्माष्टमी उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रधानाचार्य आदेश शर्मा महोदय ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
उत्सव का आयोजन शाम 6:00–8:00 बजे हुआ, जिसमें सदस्यों और विद्यार्थियों ने भक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और रासलीला का आनंद लिया। इस अवसर पर नवोदय परिवार की एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का सुंदर प्रदर्शन देखने को मिला।
UKJNAA टीम ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रधानाचार्य महोदय और विद्यालय के सभी स्टाफ का धन्यवाद किया। सदस्य इस आयोजन को यादगार बताते हुए इसे भविष्य में और बड़े स्तर पर आयोजित करने की कामना कर रहे हैं।